चंपावतटनकपुर

टनकपुर : बरसाती पानी से बचाव को दीवार बनाए जाने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा, विधायक प्रतिनिधि ने किया मौका मुआयना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वार्ड नंबर एक के शारदा घाट क्षेत्र में रहने वालों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री से बरसाती नाले से आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार बनाए जाने की मांग उठाई।

सभासद कपिल उप्रेती के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौंपे गए ज्ञापन में नागरिकों ने कहा है कि वे शारदा घाट क्षेत्र के निवासी हैं। शारदा घाट में सिचांई विभाग द्वारा मुख्य घाट में सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा चुका है, किन्तु शारदा घाट से पहले ककराली गेट एवं घसियारा मण्डी से आने वाले बरसाती नाले में बाढ़ से बचाव के लिए कोई भी निर्माण कार्य नही किया गया है। घाट पर बनी सुरक्षा दीवार के निर्माण से एवं घसियारा मण्डी से आने वाले बरसाती नाले के पानी के कारण वहां पर पानी अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाता है। ऐसे में पानी उनके घरों में भी घुस जाता है। जिससे जान माल का खतरा बना रहता है। अत्यधिक पानी के आने से तमाम घर कमजोर हो गए हैं। कहा है कि अगर जलभराव के स्थान में सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए तो समस्या से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। ज्ञापन देने में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बच्चन सिंह अधिकारी, जिला मंत्री मान बहादुर पाल, जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा शाहिद अली, बूथ अध्यक्ष ममता गंगवार, शीला, सुमन, शांति, रवि शामिल रहीं।

नागरिकों द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने पूर्व जिलाध्यक्ष दीप पाठक, बचन सिंह अधिकारी, सभासद कपिल उप्रेती के साथ मौका मुआयना किया गया। विधायक प्रतिनिधि ने लोगों को बाढ़ के पानी से बचाव के लिए समुचित कार्यवाही करने को लेकर मौके पर मौजूद संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Ad