जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : एसपी अजय गणपति ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने गुरुवार को क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारियों को आपदा के सम्भावित क्षेत्रों में जल पुलिस की तैनाती कर आपदा उपकरणों के कार्यशील स्थिति का भली भांति निरीक्षण कर, संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सतर्क दृष्ठि बनाते हुए किसी भी विपरीत परिस्थिति में तुरन्त कार्यवाही करने को लेकर निर्देशित किया।

एसपी ने कोतवाली चम्पावत, थाना टनकपुर व बनबसा में बीते दिनों से चल रही लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त क्षेत्र तथा भविष्य में जलभराव के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना टनकपुर के शारदा बैराज से लगा समस्त क्षेत्र बाटनागाड, वार्ड न0-01 तथा थाना बनबसा के गढीकोट, गुदमी,पचपकरिया, बमनपुरी जगपुडा, कोतवाली चम्पावत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अति संवेदनशील स्थान स्वाला का निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को आपदा के सम्भावित क्षेत्रों में जल पुलिस की तैनाती कर आपदा उपकरणों के कार्यशील स्थिति का भली भांति निरीक्षण कर, संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सतर्क दृष्ठि बनाते हुए किसी भी विपरीत परिस्थिति में तुरन्त कार्यवाही करने को लेकर निर्देशित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तुरन्त आपदा कन्ट्रोल रुम के टोल फ्री नम्बर-05965-230819, व मोबाईल नम्बर-7895318895,जिला पुलिस कन्ट्रोल रुम 112, 9411112984 पर सम्पर्क कर सूचना देने हेतु अपील की गई।

Ad