टनकपुर : एसपी देवेंद्र पींचा ने पूर्णागिरि मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


टनकपुर। एसपी देवेंद्र पींचा ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध श्री मां पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर मन्दिर कमेटी व अधिनस्थ पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, ठूलीगाड़ टनकपुर बनबसा क्षेत्र में मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, के मद्देनजर संचार व्यवस्था, अस्थाई/ मेला कालीन थाना/ चौकियों की व्यवस्था, सेक्टर्स, बैरियर पॉइंट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम, डायवर्जन पॉइंट, खोया पाया केंद्र, स्नान घाटों में जल पुलिस की तैनाती, बाहरी जिलों से प्राप्त फोर्स के रुकने एवं भोजन की व्यवस्थाओं, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह सहित थाना टनकपुर व चौकी ठुलीगाढ़ का पुलिस बल मौजूद रहा।


