टनकपुर : एसपी ने किया कोतवाली के स्मार्ट भोजनालय का शुभारंभ

टनकपुर। एसपी देवेंद्र पींचा ने मंगलवार को कोतवाली में उच्चीकृत भोजनालय का उद्घाटन किया।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस जवानों के रहन-सहन के स्तर में सुधार लाये जाने को बैरकों व भोजनालयों का उच्चीकरण कर उन्हें स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली में पुलिस जवानों के लिए भोजनालय का उच्चीकरण किया गया है। जिसका आज एसपी देवेन्द्र पींचा ने विधिवत उद्घाटन किया गया। साथ ही भोजनालय में स्वच्छता को बनाये रखने, खाने की गुणवत्ता को बनाये रखने, जवानों को गर्म व स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराये जाने तथा सप्ताह में एक दिन पहाड़ी व्यंजनों को भी शामिल किये जाने के निर्देश दिए।
