टनकपुर # विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा
टनकपुर। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 की विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्की फार्म वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने सोमवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात और ज्ञापन सौंप कर विभिन्न समस्याओं को उठाया। साथ ही उनके शीघ्र निराकरण की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से सदस्यों ने सोसायटी में कूड़ा निस्तारण के लिए नियमित रूप से वाहन की मांग की है। वहीं आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए सोसायटी के सदस्यों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने की भी मांग भी की है। सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में बने गढ्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। मार्ग पर विद्युत व्यवस्था न होने से रात में आने-जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से सोसायटी के सदस्यों ने सोसायटी की इन सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक जगदीश चंद्र जोशी, अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी, उपाध्यक्ष शेखर चंद्र पंत, रविन्द्र सिंह सचिव, कुशल सिंह राणा कोषाध्यक्ष, रेखा साहु महिला उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
अराजतत्वों की आवाजाही से दहशत में हैं लोग
टनकपुर। कार्की फार्म वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में सक्रिय अराजकतत्वों पर नकेल कसने की मांग की गई। उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह देउपा के माध्यम से पुलिस उपाधीक्षक को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में कुछ दिनों से कुछ अराजक तत्व रात्रि के समय नशे में धुत होकर भ्रमण करते हैं। जिनका उद्देश्य उचित नहीं लग रहा है। इससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। ज्ञापन में क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर शेखर चंद्र पंत, रविन्द्र सिंह, कुशल सिंह राणा, रेखा साहू आदि मौजूद रहे।