खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर की टीम ने जीती जिला स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता में टनकपुर की टीम चैंपियन बनी। गोरलचौड़ मैदान के कोर्ट में 28 अगस्त को शुरू हुई प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में मेजबान चम्पावत ‘ए’ को तीन सीधे सैटों में हराकर टनकपुर विजेता बना। टनकपुर ने चम्पावत को 25-18, 25-20 और 25-19 से हराया।

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के जरिए बालिकाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तो पैदा होती ही है, साथ ही खेल उनके समग्र विकास में मददगार भी होता है। समापन मौके पर वॉलीबॉल प्रशिक्षक और प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली सहित तमाम लोग मौजूद थे। स्कोरिंग ललित जोशी और अर्पित कुंवर ने की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत खेल विभाग और महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चम्पावत जिले की सभी पांचों तहसीलों की टीमों ने हिस्सा लिया।

Ad