चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील दिवस, जानें लोगों ने उठाईं क्या समस्याएं, किन का डीएम ने मौके पर ही किया समाधान

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में तहसील सभागार टनकपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी जन सामान्य की शिकायतों को गंभीरता से लें और लोगों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति तहसील स्तर की समस्याओं के लिए अनावश्यक जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाए। समस्या जिस स्तर की है, उसका समाधान उसी स्तर पर हो जाना चाहिए।

Ad

तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न जन समस्याएं सुनीं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश चन्द्र परगाई ने कलौनिया टनकपुर (वन प्रभाग हल्द्वानी अन्तर्गत) से कठौल (व्यानधुरा) को जोड़ने वाली रोड में मरम्मत कार्य हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को मरम्मत कार्य करने हेतु निर्देश दिए। ग्राम फागपुर के हर्ष बहादुर चन्द ने मुख्य मार्गों का अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम बरमदेव के नित्यानंद भट्ट ने क्षेत्र उचौलीगोठ में स्थित स्नानघाट में सुलभ शौचालय, बैठने की व्यवस्था एवं पार्किंग की बनाये जाने हेतु सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य व शारदा नदी द्वारा हो रहे भू कटाव की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त कार्य को कराए जाने हेतु अनुरोध किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

टनकपुर के दिव्यांग नागरिक ओमप्रकाश व अतिकुरहमान ने दिव्यांग पेंशन में वृद्धि और मुख्यमंत्री राजकोष से आर्थिक सहायता दिलाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया। टनकपुर के डिगर देव ने कहा कि उनकी बंदोबस्ती मेड में कब्जा हुआ है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एसडीएम टनकपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम आनंदपुर के नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनक चंद ने गांव के निकट चंदनी क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर बहने वाली हुड्डी नदी वर्षाकाल में कई एकड़ भूमि व स्थानीय निवासियों की खेती योग्य भूमि में कटाव के साथ जान–माल की हानि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराये हुए उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया। इस संबंध में डीएम ने सिंचाई विभाग को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। छीनीगोठ टनकपुर के राजेंद्र सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2021 से उन्हें गौशाला व शोखता बनाये जाने के उपरान्त आतिथि तक पूरा भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को भुगतान करने के निर्देश दिए।

टनकपुर के जगदीश चंद्र परगाई ने कहा कि ग्राम ककनई में पेयजल लाइन बरसात में जगह जगह क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिससे पीने का पानी अवरूद्ध हो जाता है। साथ ही उन्होंने ब्यानधुरा मंदिर में यात्रियों के लिए झूला पुल बनाए जाने हेतु अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पूर्णागिरि के किशन तिवारी ने खर्राटाक गांव को खिरद्वारी से पीएमजीएसवाई सड़क माध्यम से जोड़ने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया।

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी नागरिक अपनी समस्याऐं लेकर आयें, उसकी समस्या का निस्तारण निर्धारित तय समय—सीमा में हो जाना चाहिए। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने हेतु इस तहसील दिवस में नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याएं–पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, भूमि कटाव, आवास निर्माण, जंगली जानवर से बचाव आदि से सम्बन्धित कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से अधिकांश समस्याएं तहसील स्तर की थी, जिनका तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन सभी समस्याओं को पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित विभागों को हस्तगत कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें इस बार प्राप्त हुई हैं, वे शिकायतें पुनः आगामी तहसील दिवस में न आयें, इस हेतु अधिकारी तय समय—सीमा में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के अवसर पर बनबसा में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मार्च से शुरू होने जा रहे पूर्णागिरी मेले के आयोजन के सम्बन्ध में प्रारंभिक तैयारी हेतु विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की। मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वाहन पार्किंग व सफाई आदि विभिन्न व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस की सुविधा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को मेला अवधि के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मेला अवधि में उचित विद्युत व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल तथा उरेडा को निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस हेतु वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व ही कर ली जाए। उरेडा विभाग को मेला परिसर में खराब पड़ी सोलर लाईट को ठीक करने के साथ ही 10 अतिरिक्त लाईट मेला क्षेत्र व पार्किंग स्थलों में लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान मेला प्रारंभ होने से पूर्व चलाए जाने के निर्देश जिला पंचायत को दिए। उन्होंने जिला पंचायत को मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली दुकानों का पंजीकरण किए जाने तथा प्रत्येक दुकान के बाहर कूड़ादान अवश्य रखें जाने हेतु निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में शौचालयों का निर्माण व पुराने शौचालयों की सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों में अस्थाई शौचालय का निर्माण हेतु जिला पंचायत व पर्यटन विभाग को निर्देशित किया। मेले के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई साथ ही जिलाधिकारी में सभी विभागीय अधिकारियों से पूर्णागिरी मेला क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश देते हुए कहा कि 28 फरवरी, 2025 तक सभी व्यवस्थाएं हो जानी चाहिए।

तहसील दिवस में डीडीओ डीएस दिगारी, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, एसडीओ चम्पावत नेहा चौधरी, डीपीआरओ रामपाल सिंह, सीओ, बीडीओ केएस रावत, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं टनकपुर तहसील के स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड