टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : नगर में खनन वाहनों की स्पीड 20 किमी से अधिक नहीं होगी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के टनकपुर नगर में सड़कों पर बेधड़क दौड़ते खनन से लदे वाहनों की रफ्तार पर लगेगी लगाम। पुलिस भारी वाहनों की अधिकतम स्पीड 20 किमी प्रति घंटे से अधिक होने पर कड़ी कार्रवाई करेगी। सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि अधिक स्पीड से हादसे होने की आशंका रहती है। पीक आवर में वाहनों का दबाव अधिक होने पर रोक-रोक कर संचालित किया जाएगा। मंगलवार को सीओ शिवराज सिंह राणा ने टैक्सी यूनियन, शक्तिमान ट्रक यूनियन, मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। सीओ ने कहा कि वर्तमान में मां पूर्णागिरि मेले में खासी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। श्रद्धालुओं और नगर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाना जरूरी है। बैठक में प्रभारी तहसीलदार जगदीश गिरी, एसएसआई बीएस बिष्ट, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर, मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन सचिव दीपक जोशी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, ब्रह्मदेव भैरव मंदिर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष आनंद महर आदि मौजूद रहे।