जनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 को आएंगे चम्पावत जिले में, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा के वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को चम्पावत जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लोहाघाट रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति तय की। बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा की अध्यक्षता और महामंत्री मुकेश कलखुडिया के संचालन में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में छह अप्रैल को होने वाले पार्टी के 44वें स्थापना दिवस की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया। बैठक में दस अप्रैल तक के कार्यक्रम तय किए गए। बैठक में लोकसभा सह प्रभारी दीपक मेहरा, विधान सभा संयोजक शंकर पांडेय, विधानसभा प्रभारी मोहित पाठक, लोहाघाट प्रभारी राम दत्त जोशी, सीएम धामी के विधायक प्रतिनि​निध प्रकाश तिवारी, भाजयुमो​ जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय, चम्पावत नगर मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, कैलाश बोहरा, प्रकाश बिनवाल, सचिन जोशी, राकेश अधिकारी, तुलसी कुंवर, कमलेश भट्ट, गोविंद सामंत, विनोद पंत, सुनीता मुरारी, नदंन तड़ागी, कैलाश मेहरा, कैलाश पांडेय, सूरज प्रहरी, पूरन फर्त्याल आदि मौजूद रहे।