टनकपुर: जल्द शुरू हो जाएगा नायकगोठ के लिए पुल बनाने का काम

टनकपुर। पुल न बनने के कारण बरसात में किरोड़ा नाले के उफनाने से परेशान थ्वालखेड़ा, नायकगोठ क्षेत्र के लोगों को इस परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद है। नायकगोठ-थ्वालखेड़ा के पुल को मंजूरी मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। अगले दो महीनों में यह पुल बनाने का काम शुरू होने की उम्मीद है।
बरसात में जून से सितंबर तक शारदा नदी और किरोड़ा रौखड़ से इन गांवों में आने वाले नाले से आवाजाही जोखिम भरी हो जाती है। दो महीने पहले 19 जुलाई को ही यहां एक नाले में स्कूल बस बह गई थी। आवाजाही में जोखिम के साथ भूकटाव का भी खतरा है। अब नायकगोठ-थ्वालखेड़ा में 125 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा पुल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। करीब 13.77 करोड़ रुपये से इस पुल का निर्माण दो साल में पूरा करा लिया जाएगा। लोनिवि के ईई विभोर गुप्ता ने बताया है कि नायकगोठ-थ्वालखेड़ा पुल के लिए निविदा हो चुकी है। अनुबंध पत्र को अंतिम रूप देने के बाद पुल का काम शुरू हो जाएगा। .
