टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : चोरों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पुराने भवन को बनाया निशाना, उड़ा ले गए लाखों का सामान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चोरों ने यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पुराने भवन को निशाना बनाते हुए कंप्यूटर व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोर डेस्कटॉप, लेपटॉप, इंवर्टर, प्रिंटर सहित तमाम अन्य सामान चुरा ले गए हैं। प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम महात्मा गांधी राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी दत्त जोशी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन का दो दिसंबर को निरीक्षण किया। इस दौरान गेट में लगे हुए ताले टूटे मिले। बताया है कि निरीक्षण के दौरान उन्हें पता लगा कि भवन से डेस्कटॉप, लेपटॉप, इंवर्टर, प्रिंट प्रोजेक्टर, सीआरसी पत्रावली, बायोमेट्रिक अंगूठा मशीन सहित अन्य चोरी हुआ है। उन्होंने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच की जाएगी।