चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : ठंड‌ से बचाव को प्रशासन व पालिका ने जलवाए अलाव

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। बढ़ती शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी ने प्रशासन और नगर पालिका परिषद के सहयोग से नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव का प्रबंध करवाया है। जिससे जरूरतमंदों, राहगीरों, मजदूरों और असहाय लोगों को राहत मिल सकेगी।
प्रशासन की ओर से बस अड्डों, मुख्य चौराहों, बाजार क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों में पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था की गई। अलाव जलने से लोगों को ठंड से राहत मिली और आमजन ने इस जनहितकारी कदम की सराहना की। वहीं दूसरी ओर खुले आसमान केनीचे जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए नगर पालिका हाल में रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है।


एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि शीतलहर की स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी तथा आवश्यकता पड़ने पर अलाव की संख्या और स्थान बढ़ाए जाएंगे। नगर पालिका परिषद टनकपुर की टीम नियमित रूप से अलाव स्थलों की निगरानी कर रही है ताकि आग सुरक्षित ढंग से जलाई जाए और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका हाल में 15बैड की रेन बसेरा की व्यवस्था भी की गई है संख्या बढ़ने पर अन्य स्थान पर भी रैन बसेरे की व्यवस्था सुचारू की जाएगी।

Ad