टनकपुर

टनकपुर : रायल्टी चोरी रोकने के लिए तीन जगह होंगी वाहनों की जांच

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रायल्टी चोरी और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए वन निगम और वन विभाग के अधिकारियों ने सख्ती शुरू कर दी है। अब विभागों ने खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों की तीन जगहों पर चैकिंग शुरू कर दी है। विभागों की इस कार्रवाई से खनन और रायल्टी चोरी करने वालों में हड़कंप मचा है। शारदा नदी से खनन की रायल्टी चोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था। इससे सरकार को प्रतिदिन राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था। ये मामला मीडिया की सुर्खियां भी बना। जिसके बाद रायल्टी चोरी रोकने के लिए वन निगम और वन विभाग हरकत में आ गए।

Ad Ad


सोमवार से विभागों ने रायल्टी चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। शारदा रेंज के रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया है कि सरकारी रायल्टी की चोरी रोकने के लिए खनन सामग्री उठान करने वाले वाहनों की तीन जगहों पर रायल्टी की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया है कि कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि रायल्टी चोरी करने वाले वाहन स्वामी और चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। विभागों की सख्ती के बाद सोमवार को खनन में लगे वाहन स्वामी और चालकों में खौफ बना रहा।

Ad