जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : उचौलीगोठ के ग्रामीणों ने बूम में हो रहे भू-कटाव को रोकने की उठाई मांग, सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से उचौलीगोठ व बूम क्षेत्र में खासा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव को नुकसान तो खूब हुआ, लेकिन भरपाई नहीं की गई। पिछले दिनों उन्होंने प्रदर्शन भी किया। साथ ही सीएम को ज्ञापन भी भेजा। जिसमें कहा गया कि मुआवजा नहीं मिलने और लगातार भू-कटाव से बचाव के कारगर उपाय नहीं किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को फिर से ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि उचौलीगोठ के बूम क्षेत्र में आस्था का प्रतीक पीपल का पुरातन वृक्ष भी शारदा नदी के भू-कटाव की जद में है। भू-कटाव होने से मंदिर क्षेत्र में पीपल व बरगद आदि के पेड़ों की जड़ें दिखाई देने लगी हैं, जिनसे कभी भी खतरा हो सकता है। कभी भी धराशायी हो सकते हैं। ग्रामीणों ने भू कटाव रोकने के लिए तुरंत प्रभावी बंदोबस्त और वाजिब मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान पूजा महर, गणेश महर, मनोज कुमार, मोहन राम, राम प्रसाद, नारायण राम, पुष्पा देवी, बबली देवी, मुन्नी देवी, तुलसी देवी सहित कई ग्रामीणों के नाम हैं।