टनकपुर : ग्रामीणों ने उठाई जल भराव से निजात दिलाने की मांग
टनकपुर/चम्पावत। निकटवर्ती ग्राम सभा बिचई के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर गांव के लोगों को जल भराव से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान पूनम चंद के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि पश्चिम बिचई क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर एनएच विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण किया गया है। साथ ही कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप गोदाम का निर्माण किया गया है। जिसके कारण बरसात का जल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बनी नालियों में बहने की बजाय ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश कर ग्रामीणों की फसल एवं आवश्यक सामग्री को नष्ट कर रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मौका मुआयना कर समस्या से अवगत होने और उससे ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अशोक पाल, योगेश चंद, संजय जोशी, भुवन चंद्र जोशी, रमेश चंद, भोपाल चंद, प्रेम चंद समेत तमाम ग्रामीण शामिल रहे।