चंपावतटनकपुर

टनकपुर : ग्रामीणों ने सीएम से लगाई शारदा से हो रहे कटाव की रोकथाम कराने की गुहार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि धाम मार्ग के गैंड़ाखाली, उचौलीगोठ, खेतखेड़ा आदि क्षेत्रों में बरसात से उफनाई शारदा ने कटान शुरू कर दिया है। इसको लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है। सुरक्षा के उपाय न होने से अब तक ग्रामीणों की कई बीघा भूमि नदी में समा चुकी है। उचौलीगोठ से लेकर गैंड़ाखाली, बसानीगोठ और थ्वालखेडा तक कई बीघा कृषि भूमि कटाव का कटाव हो चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो कटाव से गांवों को भी खतरा पैदा हो सकता है। चिंतित ग्रामीणों ने सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कटाव की रोकथाम कराने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में बहादुर सिंह खाती, तेज सिंह खाती, चंचल सिंह, भरत लाल, रवि बिष्ट, राजेश मोहन भट्ट, गोपाल सिंह खाती, श्याम सिंह आदि शामिल रहे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने हेलागोठ का लिया जायजा
बनबसा। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ हेलागोठ में हो रहे भू-कटाव की जानकारी ली। बरसाती हुड्डी नदी से गांव का काफी तटबंध भू-कटाव की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वह इस समस्या को जल्द ही मुख्यमंत्री समक्ष रखेंगे। इधर सीएम के प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बताया कि हेलागोठ में भू-कटाव की रोकथाम के लिए सुरक्षा उपाय करने को शासन ने 18 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। बरसात के बाद कार्य कराया जाएगा। बृहस्पतिवार को हेलागोठ में हो रहे भू-कटाव का जायजा लेने वालों में ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलबीर प्रजापति, बीडीसी सदस्य प्रेम सिंह ज्याला, प्रमोद गुप्ता, अमर पाल, हरीश तड़ागी आदि शामिल रहे।

Ad