टनकपुर : युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, हायर सेंटर रेफर
टनकपुर। निकटवर्ती ग्राम के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बेहद बिगड़ गई। उसे उप जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात टनकपुर के एक गांव निवासी 38 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन आनन-फानन में युवक को तुरंत उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉ़. जितेंद्र जोशी ने युवक का उपचार किया। डॉ़. जोशी ने बताया है कि प्रकाश चन्द्र जोशी उम्र 38 साल निवासी थ्वालखेड़ा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर, युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है।