टनकपुर

टनकपुर की साक्षी ने राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जीता तीसरा पुरस्कार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से गौचर (चमोली) में आयोजित राज्य विज्ञान संगोष्ठी में नंदा कान्वेंट स्कूल टनकपुर की छात्रा साक्षी पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। साक्षी ने मार्गदर्शक शिक्षिका पुष्पा भट्ट के निर्देशन में ‘श्रीअन्न-एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत कर यह पुरस्कार जीता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिला योजना समिति के सदस्य अनिल नेगी, गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि नवीन टाकुली, एससीईआरटी की उप निदेशक किरन बहुखंडी, राज्य विज्ञान समन्वयक नीलम पवार मौजूद रहे। बता दें कि आठ सितंबर को हुई संगोष्ठी में प्रदेश के सभी जिले से कक्षा आठ से 10 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। साक्षी की उपलब्धि पर सीईओ आरसी पुरोहित, बीईओ भरत जोशी, विद्यालय की प्रबंधक जानकी खर्कवाल, प्रधानाचर्य ज्योति चंद जिला विज्ञान समन्वयक ललित मोहन बोहरा, नवीन पंत, नरेश जोशी, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक भुवन जोशी आदि ने बधाई दी है।

Ad