आईसीएआर परीक्षा में टनकपुर की शैलजा को देश में चौथा स्थान

टनकपुर। नगर के ककरालीगेट निवासी शैलजा पंत ने भारतीय कृषि अनुसंधान (आईसीएआर) परीक्षा में देश में चौथा स्थान प्राप्त कर चम्पावत के साथ ही राज्य का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में देश भर से चालीस हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। टनकपुर के ककरालीगेट निवासी शिक्षक वेद प्रकाश पंत की पुत्री शैलजा ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीएससी कम्युनिटी साइंस की डिग्री ली है। शैलजा ने बताया कि उसे भारत सरकार से स्काॅलरशिप भी मिल रही है। शैलजा आगे चलकर प्रोफेसर बन शिक्षण माध्यम से देश सेवा करना चाहती है। उसके पिता इन दिनों बरदाखान में शिक्षक हैं।

