क्राइमलोहाघाट / आस-पास

बाराकोट में नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म का आरोपी ताऊ गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ताऊ को पुलिस ने लोहाघाट शीतला माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
तीन दिन पहले बाराकोट तहसील में दिव्यांग नाबालिग की मां ने रिश्ते में ताऊ लगने वाले बुजुर्ग पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। मामले में उन्होंने राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी पर पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद मामले को रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी को शीतला मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। पुलिस टीम के एसआई हरीश प्रसाद, महेश कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

Ad
Ad