नैनीताल

शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गटका विषैला पदार्थ, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाजपुर के केशवनगर वार्ड नंबर छह निवासी शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषैला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें रुद्रपुर जिला अस्पताल के बाद एसटीएच लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कुलदीप पुत्र लक्ष्मीप्रसाद (47) बाजपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। 13 दिसंबर को उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में विषैला पदार्थ निगल लिया था। इसके बाद परिजन उन्हें बाजपुर, रुद्रपुर के बाद एसटीएच लेकर पहुंचे। एसटीएच में इलाज के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में मातम है।