केंद्रीय विद्यालय में 17 सितंबर तक मनाया जाएगा शिक्षक पर्व
चम्पावत। केंद्रीय विद्यालय पंचम वाहिनी एसएसबी में पांच से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जा रहा है। जिसकी थीम “Quality and Sustainable Schools:Learnings from Schools in India” है। शिक्षक पर्व के तहत शिक्षक सम्मान के साथ ही विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विविध क्रियाकलाप व गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री का संबोधन बच्चों को सुनाया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय में इसके तहत शिक्षक दिवस पर विभिन्न आयोजन किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य नरेश चंद जिनाटा ने किया। उन्होंने 17 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिक्षक दिवस पर डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मंगलवार को विद्यार्थियों ने डॉ.राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर शिक्षक प्रकाश चंद्र पुनेठा, नीरज जोशी, गौरव जोशी, नेहा जोशी, पंकज मिश्र, यतीश चंद्र मुरारी आदि उपस्थित रहे।