तहसीलदार ने सीमांत तल्लादेश में जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

चम्पावत। तहसीलदार ज्योति धपवाल ने गुरुवार को तल्लादेश क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए समस्याओं को संबंधित विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सर्द मौसम व लोगों की परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने आपदा मद से जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए। विभिन्न गावों के जनप्रतिनिधियों व उपस्थित लोगों के सुझाव पर ऐसे दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरित किए जो वास्तव में असहाय व कमजोर थे। रमैला के दीवान सिंह पुत्र जीवन सिंह, भनार की निकिता पुत्री प्रकाश सिंह, बरकुम के राजेंद्र प्रसाद पुत्र लक्ष्मन राम, मंच के अमन सिंह, गिरीश सिंह पुत्र गणेश सिंह, सोराई के संदीप सिंह पुत्र बची सिंह, बरकुम की शांति देवी पत्नी महेश राम, रियासी बमनगाँव की पार्वती देवी पत्नी होशियार सिंह, मंच की सरस्वती देवी पत्नी कैलाश राम, सोराई की कलावती देवी आदि को आपदा मद से कम्बल वितरित किए गए। तहसीलदार ने लोगों से कहा कि तहसील स्तर पर राजस्व निरिक्षक, राजस्व उप निरिक्षक की अग़वाई में गठित टीमें हर समय गरीब, असहाय, मानसिक व शारारिक रूप से कमजोर लोगों की समस्याओं के निदान को सदैव तत्पर हैं।



