जनपद चम्पावत

तहसीलदार ने किया जिला मुख्यालय के सीएससी सेंटरों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। तहसीलदार ज्योति नपल्चयाल ने शुक्रवार को चम्पावत शहर के विभिन्न कामन सर्विस सेंटरों (सीएससी) का औचक निरिक्षण किया और सर्विस सेंटर संचालकों के अभिलेखों का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न प्रमाण पत्रों के अभिलेखों का सत्यापन भी किया। तहसीलदार ने बताया की एक सर्विस सेंटर में अभिलेख अपूर्ण व अस्पष्ट होने के कारण के केंद्र संचालक को एक सप्ताह में सारे दस्तावेज पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सर्विस सेन्ट्ररों में प्रत्येक अलग अलग पत्रावली के लिए जाने वाले शुल्क की लिस्ट साफ व बड़े अक्षरों में लिखकर बाहर लगाने के निर्देश केंद्र संचालकों को दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि ​​यदि किसी भी केंद्र संचालक ने अगर तय रेट से ज्यादा शुल्क वसूला तो उसके लाइसेंस को निरस्त करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड