नवीनतम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी के निर्देश पर श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

Ad
ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग – फोटो : ANI

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए बड़ा आतंकी हमला किया है। उन्होंने पर्यटकों को निशाना बनाया है। आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने आए पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत होने की खबर है। हमले में कई अन्य पर्यटक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। आतंकी हमले से देशभर में सनसनी फैल गई। सरकार सकते में है। पीएम मोदी के निर्देश पर गृह मंत्री अमित साह श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

Ad

मरने वालों में से 16 के नाम आए सामने :- हमले में मारे गए 26 लोगों में से 16 के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें एक नेपाल और एक साऊदी अरब का भी नागरिक है। इसके अलावा 10 घायल की सूची भी प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम शहर के पास एक मशहूर घास के मैदान में आतंकवादियों की गोलीबारी में 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। हालांकि, अभी पीड़ितों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे घातक हमला है। वहीं, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों ने बताया कि हमला बैसरन नामक घास के मैदान में हुआ, जहां सिर्फ पैदल या घोड़ों के जरिये ही पहुंचा जा सकता है। यहां आज सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने आया था। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर के जरिये घायलों को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने घोड़ों के जरिये घास के मैदान से नीचे उतारा। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं और पर्यटन तथा ट्रैकिंग का मौसम जोर पकड़ रहा है। यह हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। पहलगाम के रिसॉर्ट शहर से करीब छह किलोमीटर दूर बैसरन घास का मैदान है, जो घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है और देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादी घास के मैदान में घुस आए और उन्होंने खाने-पीने की दुकानों के आसपास घूम रहे, घोड़े की सवारी कर रहे या पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोलीबारी के बाद मदद के लिए चीख-पुकार सुनी जा रही थी, जबकि बेजान शव खून से लथपथ पड़े थे। कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी। एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने पीड़ितों को गोली मारने से पहले उनका नाम पूछा।

कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के पर्यटक शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, बैसरन में एकत्र हुए पर्यटक कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों से थे। मारे गए लोगों में कर्नाटक के व्यवसायी मंजूनाथ राव भी शामिल थे, जो शिवमोगा के रहने वाले थे। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मौत पर शोक जताया और अधिकारियों की बैठक बुलाई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कर्नाटक से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हुई।

टीआरएफ पर हमला करने का संदेह
कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। अधिकारियों ने कहा कि यह संभव है कि टीआरएफ जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के रास्ते बैसरन पहुंचा हो। इस बीच, सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उधमपुर से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने फोन पर बताया कि हमले में उसके पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं। महिला ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों हमले के बीच सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे सभी उपयुक्त कदम उठाने को कहा।
प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से भी घटनास्थल का दौरा करने को कहा। पीएम मोदी के निर्देश मिलने के बाद गृह मंत्री श्रीनगर पहुंच चुके हैं। उनके साथ आईबी चीफ और गृह सचिव भी मौजूद हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। वह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। इससे पहले गृह मंत्री ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि अपराधियों को सबसे कठोर परिणाम भुगतने होंगे। एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। आतंक के इस नृशंस कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे।

कहां हुआ हमला….?
श्रीनगर से 90 किलोमीटर की दूरी पर है पहलगाम। यहां से छह किलोमीटर दूर है बायसरन घाटी, जहां पहुंचने में 30 मिनट का वक्त लगता है। इस जगह को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है। यहां घास के मैदान हैं। एक तरफ देवदार के घने जंगल हैं। यहां पर्यटक तुलियन झील तक ट्रैकिंग करने के लिए भी आते हैं। यहां पैदल रास्ते या खच्चरों पर बैठकर ही आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहीं पर हमला हुआ।

हमले के वक्त क्या कर रहे थे पर्यटक?
यहां अलग-अलग राज्यों के पर्यटक और विदेशी सैलानी मौजूद थे। घटनास्थल पर खानपान के कुछ ठिकाने बने हुए हैं। कुछ पर्यटक वहां भेलपुरी खा रहे थे। कुछ पर्यटक खच्चरों के जरिए आवाजाही कर रहे थे। कुछ मैदान में बैठकर पिकनिक कर रहे थे।

हमले के बाद किसने क्या कहा…..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल सऊदी अरब के दौरे पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

→ इससे पहले पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जानकारी ली थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गृह मंत्री को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का दौरा करने का निर्देश दिया था।
→ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कायराना आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। साजिशकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई होगी और उन्हें कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे।
→ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
→ पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मेरा गृह मंत्री से यही आग्रह है कि एक जांच बैठाई जाए और इसकी जांच हो कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं? उनका क्या मकसद था? हमारी सुरक्षा एजेंसियों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हम छह साल से बोलते आ रहे हैं कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं। अफसोस की बात है कि दिल्ली में बैठे लोगों को अभी भी समझ नहीं आ रहा है यहां जमीनी हकीकत क्या है। यह सिर्फ इन पर्यटकों पर हमला नहीं है ये जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक पर हमला है, ये कश्मीरियत पर हमला है।

Ad