कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की हुई मौत
जम्मू। आज रविवार को जहां नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे थे, वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि रियासी के डीसी ने पुष्टि की है कि 10 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने प्रारंभिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि शिव खोरी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद सड़क से उतर गई और गहरी खाई में गिर गई। घटना शाम करीब सवा छह बजे पौनी क्षेत्र के तरयाठ गांव के पास हुई।
बताया जाता है कि बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। फिलहाल सेना की ओर से बचाव अभियान जारी है। घटनास्थल पर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां पहुंच गई हैं। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटनास्थल के आसपास के रहने वाले स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सहायता के एंबुलेंस पहुंच चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा का कहना है, ‘शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हो गए। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं।
‘घात लगाकर आतंकियों ने किया हमला’
एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा है कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी घात लगाए बैठे थे। आतंकवादियों ने बस पर फायर किया, जो शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। ऐसे में बस चालक का बैलेंस बिगड़ने से बस खाई में गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है। इस घटना में 9 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़े आतंकवादी लोकल नहीं हैं. अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इन आतंकवादियों के तार यूपी से जुड़े हुए हो सकते हैं। पिछले कई दिनों से हम हाई अलर्ट पर हैं। बताया जाता है कि बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। उधर, स्थानीय लोगों के अनुसार बस शिव खोरी के पास रनसू से कटरा शहर जा रही थी, जो त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी मंदिर के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर रजिस्ट्रेशन संख्या वाली बस कई तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी।
रियासी में आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘…यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है।’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी पोस्ट किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है, ‘हम अपने लोगों पर हुए इस भीषण आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। शांति और सामान्य स्थिति लाने के सभी छाती ठोकने वाले प्रचार मोदी (अब एनडीए) सरकार खोखली है।’