जनपद चम्पावतशिक्षा

रंग लाया छात्रावास के छात्रों का आंदोलन, अब छात्रों के भोजन के लिए मिलेंगे प्रतिदिन 150 रुपये

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आंबेडकर छात्रावास की बदहाली से जूझ रहे छात्रों का आंदोलन रंग लाया है। शासन ने छात्रावास के छात्रों के दिए जाने वाले भोजन की राशि 69 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 150 रुपये प्रतिदिन कर दी है। छात्रों को अब गुणवत्तायुक्त भोजन मिल सकेगा।
आंबेडकर छात्रावास में घटिया खाना मिलने और सब्जी में कीड़े निकलने के विरोध में चार दिन पूर्व छात्रावास के छात्रों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया था और डीएम को ज्ञापन देकर इस मामले की शिकायत की थी। छात्रों का कहना था कि शासन की ओर से अब तक प्रति छात्र 69 रुपये की धनराशि प्रतिदिन भोजन के लिए दी जा रही है जो कि दो समय के भोजन और नाश्ते के लिए काफी कम है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम नरेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज कल्याण विभाग को जांच के आदेश दिए थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि शासन की ओर से छात्रों के भोजन की राशि को 69 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 150 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार छात्रावास में भोजन व्यवस्था के लिए नई निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर अब तक मेस का संचालन कर रही संस्था को हटा दिया गया है। वर्तमान में छात्रों को राजीव नवोदय विद्यालय के भोजन आपूर्तिकर्ता की ओर से खाने की व्यवस्था की जा रही है।