चम्पावत # नंदा-सुनंदा मेले को लेकर वेदी निर्माण हुआ, सोमवार को निकलेगी कलश यात्रा


चम्पावत। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले नंदा सुनंदा मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुरोहितों के वेदी निर्माण के साथ ही तीन दिनी आयोजन को लेकर बालेश्वर मंदिर को सजा दिया गया है। सोमवार को गणेश पूजन व कलश यात्रा के साथ मेले का शुभारंभ होगा। पंडित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी, विनोद पांडेय ने नवग्रह सहित विभिन्न वेदियों का विधिवत निर्माण किया। इस दौरान देव डंगरिए देवी लाल वर्मा की अध्यक्षता में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई और सभी से सहयोग की अपील की गयी। कदली वृक्ष और डोल यात्रा का आयोजन इस बार मंदिर परिसर में ही होगा और देव डंगरियों का आर्शीवाद भक्तों को मिलेगा। कलश यात्रा के साथ ही सुबह सांय आरती के मौके पर ढोल दमू के साथ ही देवस्तुति होगी। 13 को कलश यात्रा, गणेश व शिव पूजन होगा, 14 को कदली वृक्ष आगमन, प्रतिमा निर्माण व विशेष पूजन तथा 15 को हवन यज्ञ, डोला परिक्रमा और मूर्ति विसर्जन के साथ ही मेले का समापन होगा। आयोजन की तैयारी में पवन गिरी, किशनगिरि, विकास साह, नारायण दत्त गड़कोटी, रोहित बिष्ट, रितेश राय, एमके तड़ागी, दिनेश पटवा, अशोक वर्मा, हरीश वर्मा, विमल साह, प्रकाश पांडेय, हरीश वर्मा, गौरव वर्मा, रवि पटवा, सनी आदि लोग जुटे हुए हैं।


