परीक्षा केंद्र में 500 लड़कियों के बीच अकेला था लड़का, बेहोश हुआ और पहुंचा अस्पताल
परीक्षा केंद्र में 500 लड़कियों के बीच अकेला था लड़का, बेहोश हुआ और पहुंचा अस्पताल
बिहार के नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा देने के क्रम में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गई। यह मामला ब्रिलिएंट कॉन्वेंट निजी स्कूल का है। परीक्षार्थी सचिदानंद प्रसाद का पुत्र मनीष शंकर (17) बताया जाता है। दरअसल अल्लामा इकबाल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र मनीष शंकर का परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल सुंदरगढ़ में था। यह केंद्र बिहार शरीफ में पड़ता है। परीक्षा के पहले दिन गणित का पेपर था। मनीष अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया, लेकिन अपने सीट पर पहुंचते ही वह बेहोश हो कर गिर पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनीष के परिजन का कहना है कि वह जैसे ही हॉल में घुसा वहां केवल लड़कियां थी। पांच सौ लड़कियों के बीच मनीष अकेला परीक्षार्थी था। ऐसे में उतनी सारी लड़कियों के बीच एक अकेले लड़के को बैठा देने से ऐसी घटना हुई है। महिला ने बताया कि यह परीक्षा केंद्र सिर्फ छात्राओं के लिए बनाया गया था जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। इस केंद्र पर मेरा भतीजा एक बार में इतनी सारी लड़कियों को देखकर नर्वस हो गया बेहोश होकर गिर पड़ा। फिलहाल इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।