उत्तराखण्डनवीनतम

हाकम के रिजॉर्ट पहुंचा बुलडोजर मौके पर हजारों की भीड़ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा (UKSSSC) पेपर लीक मामले में हाकम सिंह के रिजॉर्ट में आज बुलडोजर पहुंच गया है। प्रशासन के द्वारा अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। मौके पर भारी भीड़ जमा है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का रिसोर्ट का बड़ा हिस्सा वन भूमि पर बना हुआ है। राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त जांच में ये खुलासा हुआ। डीएम उत्तरकाशी ने रिजॉर्ट के अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ने के आदेश जारी किए हैं। कुछ दिनों से रिजॉर्ट तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन नहीं मिल पा रही थी। अब प्रशासन ने जेसीबी का इंतजाम कर लिया है। उत्तरकाशी के जिला प्रशासन और वन विभाग की जांच में हाकम सिंह का यह रिसोर्ट अवैध पाया गया था। हाकम सिंह की पत्नी रिजॉर्ट को तोड़ने की कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट चली गई थी। हाईकोर्ट से रिसोर्ट तोड़ने पर रोक से इनकार कर दिया गया था।

Ad