नवीनतम

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर आठवां मील के समीप कार खाई में गिरी, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -




टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर आठवां ​मील के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही शुरू कर दी है।





पुलिस के अनुसार शुक्रवार को करीब ढाई बजे सूचना प्राप्त हुई कि चम्पावत रोड में बस्तिया के समीप एक वाहन ऑल्टो कार सड़क से नीचे खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन टनकपुर से एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू यूनिट घटना स्थल को रवाना हुई। मौके पर पहुंच कर देखा तो एक ऑल्टो कार UK05ए/4623 सड़क से लगभग 100 फिट नीचे खाई में गिरी थी। कार स्वामी विपिन पंत (38) S/O तुलसी पंत निवासी वार्ड पितरोटा जनपद पिथौरागढ़ हाल निवासी पचौरिया चकपुर जो की मृत अवस्था में था परिजनों के पहचान करने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर रेस्क्यू यूनिट, पुलिस टीम व ग्रामीणों की मदद रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेन्स द्वारा सरकारी अस्पताल टनकपुर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।





घटनास्थल पर चौकी चल्थी प्रभारी देवेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के मौजूद रहे। पुलिस टीम, ग्रामीणों व फायर यूनिट द्वारा आस-पास के क्षेत्र में गहन सर्च आपरेशन किया ताकि कोई हताहत व घायल आदि हो तो उसे तुरंत रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा सके। रेस्क्यू टीम में चल्थी चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गुरजीत सिंह, फायर स्टेशन लोहघाट के एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, एलएफएम मोहन सिंह थापा, राजू कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, राजेश जिंगोड़ी, भूपेन्द्र बिष्ट, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।





मृत युवक के रिश्तेदार कमल पंत ने बताया कि घटना से पूर्व युवक विपिन पंत ने कल सुबह समय 11.30 के लगभग परिजनों से वार्ता की गई भी वहीं 24 घंटे तक युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा युवक के न पहुंचने की सूचना पुलिस प्रशासन एवं नजदीक रिश्तेदारों को दी गई। वही आज आठवां ​मील के समीप एक वाहन गिरने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें विपिन चन्द्र पन्त की घटनास्थल पर ही निधन की सूचना मिली। तीन माह पूर्व मृतक युवक के पिता का भी निधन हो गया था। वहीं मृतक युवक की दो बेटियां हैं। संयुक्त चि​कित्साल के डा. आफताब आलम ने बताया कि युवक की मृत्यु सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है।




Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड