चम्पावत में स्वास्थ्य विभाग के ट्रांजिट हॉस्टल का संचालन करेगी समिति
चम्पावत। जिले में डॉक्टरों के ट्रांजिट हॉस्टल (पारगमन आवास) के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग समिति बनाएगा। इस हॉस्टल में 12 आवास हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 जुलाई को इसका लोकार्पण किया था। इसके बावजूद इसके संचालन में अभी समय लगेगा।
जिले में चम्पावत और पाटी में ट्रांजिट हॉस्टल मंजूर हुए थे। चम्पावत के हॉस्टल में करीब 2.88 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फरवरी 2019 से शुरू इस प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के साथ ही लोकार्पण भी हो गया है। जिला अस्पताल परिसर में बने इस हॉस्टल से डॉक्टरों को पारगमन के दौरान आवास की दिक्कत नहीं झेलनी होगी लेकिन अभी इसके संचालन में एक महीना और लगेगा। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि निर्माणदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम (सीएनडीएस) ने अभी भवन का हस्तांतरण नहीं किया है। हस्तांतरण के बाद भवन के संचालन के लिए समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति इसके संचालन के नियम तय करेगी।
जल्द पूरा होगा पाटी का ट्रांजिट हॉस्टल
चम्पावत। चम्पावत के साथ ही पाटी के ट्रांजिट हॉस्टल बनाने का काम भी शुरू हुआ था, लेकिन ये काम अभी पूरा नहीं हो सका है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि 2.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पाटी में आठ आवास वाले हॉस्टल का काम जल्द पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था से कहा गया है।