छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपित सिपाही का पिथौरागढ़ तबादला, कालाढूंगी से हल्द्वानी आते समय किया था कांड

हल्द्वानी। बस में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले सिपाही का पिथौरागढ़ तबादला कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज होते ही उसे निलंबित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपित सिपाही के पारिवारिक सदस्य विभाग में उच्च पदों पर हैं, इसलिए वह बार-बार नैनीताल जिले में पोस्टिंग पाता रहा। आगे वह जिले में आकर पोस्टिंग न पाए, इसके लिए डीआइजी को पत्र भेजा गया है।
बुधवार को कालाढूंगी की एक छात्रा ने सिपाही जरीफ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मुखानी थाने में उसके विरुद्ध छेड़छाड़ की धारा में प्राथमिकी हुई थी। इसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया था। गुरुवार को उन्होंने सिपाही का पिथौरागढ़ तबादला कर दिया। साथ ही डीआइजी को एक पत्र भेजा है। बताया जा रहा है कि सिपाही पहले भी तीन बार अधिकारियों से अभद्रता कर चुका है। जिस जिले में उसका तबादला हुआ, वहां से प्रशासनिक स्वीकृति लेकर सिपाही नैनीताल जिले में पहुंच गया। 15 दिन पहले वह चमोली से नैनीताल पुलिस लाइन में आया था। सिपाही की हरकतों से पुलिस विभाग की छवि पर दाग लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी ने बताया कि सिपाही का पिथौरागढ़ तबादला कर दिया है। उसकी रिपोर्ट बनाकर डीआइजी को भेजी है।

