पाटी क्षेत्र से 12 दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का नदी किनारे मिला शव

चम्पावत। पाटी ब्लॉक के बिसारी गांव से 12 दिन से लापता व्यक्ति का शव शनिवार देर शाम कोरा नदी के पास बरामद हुआ। संदिग्ध अवस्था में मिले शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पाटी के प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर ने बताया है कि 27 अप्रैल को भुवन चंद्र (42) पुत्र प्रयाग दत्त निवासी बिसारी गांव की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस इसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। शनिवार देर शाम में पाटी मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर कोरा नदी के पास भुवन का शव मिला है। पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया है। पुलिस संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर मामले की जांच कर रही है।
