चम्पावत : प्राथमिक विद्यालय कठौल में तैनात शिक्षक का फंदे में लटका मिला शव, परिजनों में कोहराम
रीठासाहिब/चम्पावत। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौल में औपबंधिक शिक्षक (TET पास करने की अहर्ता के बगैर शासन के आदेश के आधार पर सेवा देने वाले शिक्षक) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शिक्षक का शव स्कूल के एक कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना स्थल के आसपास से किसी तरह का सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल में तैनात शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट (50) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह का शव स्कूल में एक कमरे में पंखे से लटका मिला। कल 19 नवंबर को छात्रों के स्कूल में पहुंचने पर शिक्षक के फंदे से लटकने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर डांडा चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। कठौल गांव से 9 किमी दूर बुड़म गांव के रहने वाले शिक्षक प्रताप सिंह स्कूल के कमरे में ही रहते थे। उनकी पत्नी भगवती देवी दो बेटों के साथ टनकपुर पंचायत घर के पास रहती हैं। पंचनामा भरने के बाद आज 20 नवंबर को टनकपुर में पोस्टमार्टम होगा। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि शिक्षक ने आत्मघाती कदम उठाया या फिर मामले के पीछे कुछ और वजह है। पूरे मामले पर से पर्दा पुलिस जांच के बाद ही उठ पाएगा।

