बनबसा

…फिर उठने लगी है बनबसा को ब्लॉक बनाए जाने की मांग, आरपार की लड़ाई लड़ने का किया ऐलान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बनबसा क्षेत्र को ब्लॉक बनाए जाने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। इसको लेकर मुहिम छेड़ने के साथ ही आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कही जा रही है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व बीडीसी सदस्य जसवंत सिंह बसेड़ा ने इस संबंध में सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन भेजा है।
तीन बार बीडीसी सदस्य रहे बनबसा पचपकरिया निवासी बसेड़ा ने बनबसा को ब्लॉक बनाए जाने की मांग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने वाले बीडीसी सदस्य जसवंत बसेड़ा ने समय समय पर बनबसा को ब्लॉक बनाने की मांग उठाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा गया है कि बनबसा.टनकपुर को चम्पावत ब्लॉक से जोड़ा गया है, लेकिन बनबसा के सुदूरवर्ती मझगांव गठीगोठ से चम्पावत की दूरी करीब 90 किमी है। जहां ब्लॉक संबंधी कार्यों के लिए लोगों को आने.जाने में खासी दिक्कत होती है। बरसात में सड़कें क्षतिग्रस्त होने से भी लोगों के परेशानियां होती है।
बसेड़ा ने कहा है कि बनबसा को ब्लॉक का दर्जा जल्द नहीं मिला तो वे आरपार की लड़ाई को विवश होंगे। उधर जिपं सदस्य पुष्कर कापड़ी, गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, प्रधान दीपक प्रकाश चंद, भावना नेगी, हर्ष बहादुर चंदए सुमन चंद, सुनीता राणा, भाजपा किसान मोर्चा के उमेश भट्ट, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री जगत सिंह मिताड़ी आदि ने भी बसेड़ा की पहल का समर्थन किया है।