टनकपुर व बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले जलभराव की समस्या से रूबरू हुए जिलाधिकारी
टनकपुर। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को टनकपुर क्षेत्र के पचपकिया, देवीपुरा, गुदमी, गड़ीगोठ, सैलानी गोठ, छीनीगोठ आदि गांवों में बरसात में होने वाले जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से समस्याओं के संबंध में वार्ता की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ड्रेनेज/जलभराव की समस्या से अवगत कराया।
इस पर जिलाधिकारी ने लोगों से वार्ता कर जलभराव की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन द्वारा अस्थाई व्यवस्था के तौर पर जेसीबी मशीनों द्वारा पानी को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि बरसात में जलभराव ना हो और लोगों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। जलभराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि जगबूढ़ा, हुड्डी आदि नदी व नालों में खनिज पदार्थ अधिक जमा होने के कारण बरसात का पानी गांव की ओर आता है। इसलिए मानसून काल के बाद इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने धनुष पुल, हुड्डी नदी का भी स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधानों ने इस संबंध में जानकारी ली तथा गांव की अन्य समस्याएं भी सुनीं। भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया, प्रधान देवीपुरा दीपक प्रकाश चंद, पचपकिया महेश मुरारी, ग्राम प्रधान छीनी गोठ पूजा जोशी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।