चम्पावत : टॉर्च लेकर रात में खड़े रहे जिलाधिकारी, जेसीबी को दिखाते रहे रास्ता
स्वांला डेंजर जोन में खुद मोर्चा संभालने उतरे जिलाधिकारी, अफसरों से कहा- युद्धस्तर पर करें राष्ट्रीय राजमार्ग खुलवाने का कार्य
चम्पावत। भारी वर्षा से बाधित आवागमन को सुचारु कराने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात स्वयं राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर धौन बस्टिया/डेंजर जोन स्वांला पहुंचे। अंधेरे के बीच जिलाधिकारी ने हाथ में टॉर्च लेकर भूस्खलन से ढके मार्ग का निरीक्षण किया और जेसीबी मशीनों को मलवा हटाने में दिशा देने के लिए खुद टॉर्च पकड़कर रोशनी दिखाते खड़े रहे।
जिलाधिकारी की यह तत्परता देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी दोगुने उत्साह और जोश के साथ कार्य में जुट गए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग को हर हाल में सुचारु करना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यातायात वैकल्पिक मार्गों से नहीं, बल्कि मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से ही संचालित होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को आदेश दिए कि मार्ग को शीघ्र खोलने हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया जाए और जब तक सड़क समस्त बाधित जगहों पर पूरी तरह से चालू न हो, तब तक जेसीबी मशीनें और अन्य संसाधन लगातार कार्यरत रहें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दीपक जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

