जिलाधिकारी ने लिया त्वरित संज्ञान, छमन्या तोक में लाल पानी की शिकायत पर जल संस्थान हुआ सक्रिय
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर जनपद के छमन्या तोक में हैंडपंप से आ रहे ‘लाल पानी’ की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई।
बुधवार को अधिशासी अभियंता, जल संस्थान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पानी की स्थलीय जांच की। प्रारंभिक जांच में पानी में आयरन (लोहे) की अधिक मात्रा होने का संकेत मिला, जिसके कारण पानी लाल दिखाई दे रहा था। नमूने लिए गए और विस्तृत जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि जनता को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे। स्थायी समाधान के तहत हैंडपंप में आयरन रिमूवल किट स्थापित की जाएगी, जो पानी से अत्यधिक आयरन हटाकर उसे पीने योग्य बनाएगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पेयजल शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और गुणवत्तापूर्ण पेयजल की आपूर्ति में किसी भी लापरवाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने जल संस्थान को किट स्थापित करने और गुणवत्ता रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया है।
