चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

रीठा साहिब में होने वाले तीन दिनी जोड़ मेले को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, ​अफसरों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आगामी 09, 10 एवं 11 जून को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जोड़ मेले की तैयारियों के दृष्टिगत सूखीढांग से रीठा साहिब तक मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।

Ad

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु सड़क मार्ग, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का उपयोग सिख तीर्थयात्री गुरुद्वारा रीठा साहिब की ओर जाने हेतु करते हैं, अतः श्रद्धालुओं सहित आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सड़क किनारे निर्मित शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने रीठा साहिब क्षेत्र में दो अस्थायी पार्किंग स्थलों, डॉरमेट्री, मेला कंट्रोल रूम, स्नानागार, पुल एवं सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। सड़क निर्माण विभाग को सूखीढांग से डांडा मीनार रोड के डामरीकरण कार्य हेतु निर्देशित करते हुए, जिलाधिकारी ने जल संस्थान को सूखीढांग में एक पानी का टैंकर तैनात करने के भी आदेश दिए।

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने चूना छिड़काव, मार्ग से पत्थरों की सफाई, क्रैश बैरियर की स्थापना तथा सभी सुरक्षात्मक कार्य 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि को दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न स्थानों पर व्यू पॉइंट, यात्री शेड एवं शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने विशेष रूप से स्लाइड जोन वाले क्षेत्रों में सुरक्षा कार्यों की प्राथमिकता से पूर्ति करने तथा गति नियंत्रण हेतु साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए।

सड़क पर फैली झाड़ियों की कटाई एवं गड्ढों की मरम्मत कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने PMGYSY अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में शौचायलयों की व्यवस्था तथा यात्रा मार्ग में जहां-जहां यात्री लंगर लगाते हैं उन स्थानों में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के अतिरिक्त पेयजल निगम को सभी लंगर वाले स्थान में पेयजल टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने जिला पंचायत को नियमित सफाई व्यवस्था करने के साथ ही अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़क मार्ग से नियमित पिरूल हटाने, झाड़ी कटान व नाली सफाई करने के निर्देश सड़क निर्माण व वन विभाग को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नितेश डांगर, गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड