जनपद चम्पावत

सीएम के चुनाव लड़ने का दिखने लगा है असर, चार मई से शुरू हो जाएगा मंच उप तहसील का संचालन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चम्पावत विधानसभा से उप चुनाव लड़ने का असर दिखाई देने लगा है। सीएम ने पिछले दिनों गुरु गोरखनाथ मंदिर में मंच उप तहसील संचालित किए जाने का ऐलान किया था। उसी क्रम में प्रशासन ने उप तहसील संचालित किए जाने के लिए कवायद शुरू कर दी थी। दो दिन पहले तहसील ज्योति धपवाल ने मंच पहुंच कर उप तहसील के लिए भवन का निरीक्षण किया। अब डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया है कि 2015 में बनी मंच उप तहसील में 4 मई से कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें तहसीलदार ज्योति धपवाल को चम्पावत तहसील के साथ साथ मंच उप तहसील का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।

मंच में स्थित आईटीआई का भवन। इसमें संचालित हो सकती है उप तहसील।