टनकपुर : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, मांगी गई अमन चैन की दुआ
टनकपुर/चम्पावत। रविवार को ईद का चांद देखने के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया गया। प्रातः कालीन बेला में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुरानी जामा मस्जिद, नई जामा मस्जिद, मनिहारगोठ और बनबसा में पहुंचकर इबादत की।

पुरानी जामा मस्जिद-में मोहम्मद एजाज ने, नयी मस्जिद में मोअज्जिम अब्दुल करीम, पुरानी मस्जिद मनिहार गोठ में इमाम मजीदुर्रहमान, बनबसा में शमशाद हुसैन व जाकिर हुसैन ने नमाज़ अदा कराई। सभी मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज़ सम्पन्न होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। एसडीएम अनुराग आर्या, तहसीलदार जगदीश गिरी, सीओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाल चेतन रावत के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम रहे। नगर पालिका परिषद की ओर से नमाजी भाइयों के लिए मस्जिद के समीप ईद के पावनपर्व पर पेयजल के स्टॉल लगाए गए। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडेय आदि मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर ईद की बधाई दी।

