पूर्व जिलाध्यक्ष ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, देवलीमाफी-गल्लागांव सड़क को लेकर किया प्रदर्शन

लोहाघाट। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया ने कनियाना, तड़ीगांव, गल्लागांव आदि क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने देवलीमाफी गल्लागांव सड़क के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि 20 साल पूर्व बनी यह सड़क अपनी बदहाली को खुद ही बयां कर रही है। टेंडर हो जाने के बाद भी यह सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वंद की वजह से नहीं बन पा रही है। ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण में आ रही रुकावटों को जल्द दूर कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में शीघ्र कदम नहीं उठाया गया तो वे जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर रतन सिंह, कल्याण सिंह, त्रिलोक जोशी, महेश खर्कवाल, मुकेश कुमार, कमल कुमार, पंकज, नाथू, ईश्वर प्रसाद, गोलू, श्यामलाल मौजूद रहे।



