उधमसिंह नगर

शासन ने खटीमा की पालिकाध्यक्ष को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। शहरी विकास वित्त विभाग (ऑडिट प्रकोष्ठ) के अपर सचिव नवनीत पांडेय ने नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न कार्यों में अनियमितता मिलने पर पालिकाध्यक्ष सोनी राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अमाऊं वार्ड संख्या आठ निवासी अर्जुन सिंह चौहान ने सितंबर 2019 में पालिका में वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच और रोहित वर्मा ने जून 2020 को दिए शिकायती पत्र में नगर पालिका की ओर से अवैध रूप से रखे गए कर्मचारियों को राज्य वित्त आयोग से बंदरबांट की जांच की मांग की थी। शहरी विकास निदेशक ने उक्त मामलों की जांच के आदेश डीएम और एसडीएम को दिए थे। तत्कालीन डीएम रंजना राजगुरू ने इसकी जांच एसडीएम निर्मला बिष्ट से कराई। एसडीएम ने 25 मार्च 2021 को बिंदुवार जांच आख्या प्रेषित करते हुए उच्च स्तरीय ऑडिट कराए जाने की संस्तुति की थी। शहरी विकास वित्त ने नगर पालिका खटीमा के कार्यों का ऑडिट कराया। इसमें नगरपालिका में किए गए कार्यों में अनियमितता पाई गई है।

वहीं इस मामले में पालिकाध्यक्ष सोनी राणा का कहना है कि नगर पालिका की ओर से जो भी कार्य किए गए हैं, वह विधि संगत और जनहित में किए गए हैं। नगर पालिका के विकास कार्य जनप्रतिनिधियों की भावना और अधिशासी अधिकारी के उचित अनुचित के निर्णय के बाद ही किए जाते हैं। कारण बताओ नोटिस का जवाब तैयार किया जा रहा है। पहले भी इसका जवाब दिया जा चुका है।