चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

आग लगने से मकान जल कर हुआ खाक, घर के भीतर सो रहे पांच लोग बाल बाल बचे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/पाटी। पाटी तहसील के नैनीताल जनपद से लगे गोलडांडा ग्राम पंचायत के नौलियागांव तोक का एक मकान आग लगने से खाक हो गया। 7 अगस्त की लड़के 4 बजे मकान में आग लगी। उस वक्त घर के भीतर 5 लोग सोए हुए थे। आग की भनक लगने के बाद घर के लोग बाहर भागे। आग लगने से घर का अधिकांश सामान नष्ट हो गया। अलबत्ता मवेशी और जन क्षति बाल-बाल बच गई। प्रभावित परिवारों को पड़ोस के घर में शिफ्ट किया गया है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या आकाशीय बिजली गिरने से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य केशर सिंह नौलिया और गोलडांडा के सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सिंह कैड़ा ने बताया है कि नौलियागांव के जगत सिंह चिलवाल का आवासीय मकान में 7 अगस्त के तड़के एकाएक भीषण आग लग गई। आग की भनक लगने पर भीतर सोए 5 लोग तेजी से भागे। साथ ही मवेशियों को गोशाला से बाहर कर उनकी जान बचाई। आग इस कदर तेजी से बेकाबू हुई कि घर का कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। ग्रामीण जगत सिंह, दीपक नौलिया, केशर सिंह नौलिया दुर्गा सिंह राम सिंह गंगा सिंह सहित तमाम लोगों की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक मकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बिस्तर, फर्नीचर, खाद्य सामग्री समेत घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही प्रभावित परिवार को अहेतुक सहायता दी जाएगी।

Ad