वायरल हो रहे लेटर बम ने उड़ाई पुलिस महकमे की नींद!
उत्तराखंड पुलिस से संबंधित एक लेटर वायरल हो रहा है। उसे लेटर बम कहा जा रहा है। पत्र में एक दरोगा पर उसके ही सह कर्मियों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि लेटर बम की धमक राजधानी तक पहुंच गई है। जिससे पुलिस के आला अफसर सकते में हैं। मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है। वायरल लेटर के अनुसार वह डीजीपी उत्तराखंड के साथ ही गृह सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ ही मीडिया को भेजा गया है। पत्र के मीडिया के पास पहुंचने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पत्र समस्त उपनिरीक्षकगण उधम सिंह नगर की ओर से बिना किसी हस्ताक्षर के जारी किया गया है। साथ ही स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया है। इसमें अपने ही विभाग के उपनिरीक्षक पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने की पूरी कहानी लिखी गयी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऊधमसिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामला संज्ञान में आने के बाद शुरू करा दी है। जांच एसपी सिटी ममता बोहरा को दी गई है। अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की हक़ीक़त क्या निकलती है …
वायरल हो रहा लेटर


नोट :— चम्पावत खबर वायरल हो रहे इस पत्र की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है।
