शटडॉउन लेने के बाद भी लाइन में दौड़ रहा था करंट, बाल बाल बचा लाइनमैन

चम्पावत। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सीमांत तल्लादेश मंच तामली की विद्युत लाइन में शटडॉउन लेने के बाद भी करंट दौड़ रहा था। इसके चलते फ्यूज बांधने पोल पर चढ़े लाइनमैन को करंट लग गया और वह पोल से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में वह बाल बाल बच गया। मंच तामली क्षेत्र के लाइनमैन (ठेका कर्मचारी) सूरज सिंह महर ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे रमैला क्षेत्र का फ्यूज उड़ जाने की वजह से उसने सब स्टेशन से शटडॉउन लिया। जैसे ही वह फ्यूज बांधने के लिए डबल पोल पर चढ़ा, उसे करंट लग गया और वह जमीन में गिर गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। सूरज ने बताया कि उसे हादसे में गुम चोट आई है। उसने मंच के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया है। सूरज का आरोप है कि सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उसे करंट लगा। उसने बताया कि इसी तरह से शटडॉउन लेने के बाद भी लाइन पर करंट दौड़ने के चलते फरवरी 2018 में भी उसे करंट लग गया। तब उसे बेहद गंभीर चोटें आई थीं। उसका लंबे समय तक इलाज चला था।

