नवीनतमनैनीतालहादसा

मरते दम तक बाघ से लड़ता रहा वफादार ‘पायलट’, जोरदार भिड़ंत में जान देकर मालिक को बचाया

Ad
ख़बर शेयर करें -

ग्राम मदनपुर गैबुआ क्षेत्र में अपने मालिक को बचाने के लिए पालतू कुत्ता बाघ से भिड़ गया और अंतिम सांस तक लड़ता रहा

रामनगर/नैनीताल। तराई पश्चिमी वन प्रभाग से सटे ग्राम मदनपुर गैबुआ क्षेत्र में स्वामी भक्ति का अनोखा मामला देखने को मिला। यहां एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता ‘पायलट’ अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद खूंखार बाघ से भिड़ गया। वो मरते दम तक बाघ से संघर्ष करता रहा। मौत के बाद मालिक के आंखों में आंसू आ गए। इस संघर्ष में भले ही ‘पायलट’ की मौत हो गई, लेकिन उसने मालिक पर आंच नहीं आनी दी और स्वामी भक्ति की मिसाल पेश कर दुनिया को अलविदा कह गया।

Ad

रामनगर के ग्राम मदनपुर गैबुआ निवासी रक्षित पांडे अपने पालतू कुत्ते पायलट के साथ खेत की ओर गन्ना खाने के लिए गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक रक्षित पांडे पर हमला करने की कोशिश की। खतरे को भांपते ही रक्षित का पालतू कुत्ता पायलट बाघ पर झपट पड़ा और उसे उलझाए रखा। कुत्ते और बाघ के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में बाघ ने कुत्ते पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अपने वफादार कुत्ते पायलट की बहादुरी के चलते रक्षित पांडे सुरक्षित बच निकले। घटना के बाद रक्षित पांडे ने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों और ग्रामीणों को दी।

सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी भाजपा नेता विपिन कांडपाल को दी गई, जिन्होंने तुरंत तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया गया। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही है।

भाजपा नेता विपिन कांडपाल ने बताया कि बाघ की लगातार गतिविधियों के चलते गांव में भय का माहौल बना हुआ है। शाम होते ही ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़कर आबादी वाले क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि बाघ की निगरानी के लिए टीम तैनात की गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील की गई है। वहीं वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। वहीं गांव के गोपाल दत्त पांडे, रेवाधर पांडे, हरिदत्त पांडे, विद्याधर पांडे, ओम पांडे, प्रेम बल्लभ जोशी, बंशीधर कांडपाल, मोहन पांडे आदि ने बताया कि गांव में बाघ की आवाजाही कई बार देखी गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।