उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

एसबीआई की मुख्य शाखा का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, भरे हुए थे 11 लाख रुपये

Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। चोर सोमवार की देर रात्रि चामुंडा कॉम्प्लेक्स रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा का एटीएम का शीशा तोड़कर एटीएम मशीन उखाड़ कर साथ ले गए। घनी आबादी वाले रामनगर रोड एरिया में बदमाशों द्वारा एटीएम उखाड़ कर ले जाने की दुस्साहसीय वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बैंक मैनेजर अनुनय कुमार ने बताया की एटीएम में करीब 11 लाख रुपये थे। ये रुपये शनिवार को बैंक स्टॉफ द्वारा एटीएम में डाले गए थे। उन्होंने बताया एटीएम का शटर बंद था। बदमाशों ने एटीएम का शटर का ताला तोड़ दरवाजे का शीशा तोड़ा और एटीएम मशीन उखाड़कर साथ ले गए। सबसे पहले इस वारदात का पता बैंक की ई सर्विलांस टीम को लगा। ई सर्विलांस टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी व एसएसआईं प्रदीप मिश्रा तुरंत मौके पर गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस बीच मंगलवार की सुबह हल्द्वानी से एसबीआईं के डीजीएम फैयाज़ अहमद बानी भी बैंक पहुंचे और बैंक मैनेजर अनुनय कुमार से घटना की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

Ad
Ad