उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड में 80 लाख के करीब पहुंची मतदाताओं की संख्या, निर्वाचन आयोग ने जारी की वोटर लिस्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार को विधिवत वोटर लिस्ट जारी की। उन्होंने बताया कि राज्य में वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम आठ अगस्त से शुरू किया था, जो 30 अक्तूबर तक चला। इस प्रक्रिया में जहां नए नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए, वहीं मृत या एक से अधिक जगह मतदाता बने लोगों के नाम हटाए भी गए। इस दौरान 1,32, 291 नए नाम वोटर लिस्ट में जुड़े, जबकि 1,01,483 के नाम हटाए गए हैं। इस तरह पिछले साल की वोटर लिस्ट में कुल 30,808 मतदाता और बढ़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सौजन्या ने बताया है कि नई वोटर लिस्ट आयोग की वेबसाइट के साथ ही सभी बीएलओ को दे दी गई है। हालांकि मतदाता बनने के लिए आवेदन इसके बाद भी चुनाव नोटिफिकेशन के तिथि तक किया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि वोटर लिस्ट एक जनवरी 2022 के आधार पर तैयार की गई है, जिन युवाओं की उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है, वो बीएलओ से मिलकर या वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। आयोग ने नए मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर देते हुए, नवंबर माह में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में 13- 14 और 27- 28 नवंबर को सभी बीएलओ अपने बूथ पर रह कर नए मतदाताओं के आवेदन स्वीकार करेंगे। आयोग सामान्य तौर पर आवेदन के 15 दिन में मतदाता पहचान पत्र जारी कर देता है।

635 नए बूथ बने
आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के चलते अब प्रति बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता और बूथ से मतदाता की दूरी अधिकतम दो किमी रखने का निर्णय लिया है। इस कारण राज्य में 635 नए बूथ बने हैं। इसी के साथ राज्य में बूथों की संख्या 11024 से बढ़कर 11647 हो गई है।
कुल मतदाता – 7846000
पुरुष – 4087018, महिला – 3758731, अन्य – 251

Ad